दूसरी शिक्षक भर्ती के 10768 पद भी विवाद, योगी सरकार की पहली शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा हाईकोर्ट के निर्देश पर स्थगित हुई अब दूसरी की बारी

इलाहाबाद : योगी सरकार की पहली शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा हाईकोर्ट के निर्देश पर स्थगित हो चुकी है। दूसरी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होने के बाद से विवाद बढ़ रहा है। तमाम प्रयास के बाद भी कुछ विषयों की अर्हता व आयु सीमा पर निर्णय नहीं हुआ है।
दूसरी भर्ती को लेकर कोर्ट में याचिकाएं हो चुकी हैं, जिस तरह से अफसरों ने चुप्पी साध रखी है उससे उससे अभ्यर्थियों की उम्मीद अब कोर्ट से ही लगी है। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों में 10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन बीते 15 मार्च को जारी हुआ। । हिंदी के लिए इंटर में संस्कृत अनिवार्य, कंप्यूटर के लिए पीजीडीसीए कोर्स मान्य नहीं और बीटेक के साथ बीएड अनिवार्य, संगीत व कला में भी बीएड अनिवार्य हुआ है, जबकि शारीरिक शिक्षकों की भर्ती में डीपीएड की अनदेखी हुई है। अभ्यर्थी एक हफ्ते से आयोग कार्यालय से लेकर शिक्षा निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा परिषद आदि के चक्कर काट रहे हैं लेकिन, कोई राहत नहीं मिल सकी है।

sponsored links: