हाल ही में निकाली गई एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के आवेदन के साथ ही
विवाद शुरू हो गया है। कला वर्ग की शिक्षक भर्ती के लिए भी बीएड की डिग्री
मांगे जाने से नाराज इलाहाबाद, लखनऊ, बनारस के छात्रों ने गुरुवार को
शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया।
छात्रों ने कहा कि दिल्ली, पंजाब में कला पद के लिए बीएफए व बीवीए की
डिग्री को बीएड के समकक्ष माना गया है जबकि यूपी में भर्ती के लिए बीएड की
अलग डिग्री मांगी जा रही है। जबकि विद्यार्थियों ने इस कोर्स को भी करने
में चार साल लगाए हैं। अब जब भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है तो
विद्यार्थी बीएड का कोर्स कहां से करेंगे।
छात्र इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन वो नहीं
मिले। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे मजिस्ट्रेट ने छात्रों का ज्ञापन लिया
और जल्द वार्ता कराने का आश्वासन दिया।
छात्रों ने कहा कि जल्द उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर होंगे।
sponsored links:
0 Comments