Breaking Posts

Top Post Ad

मयंक तिवारी......वादे-आस्वासन के बाद भी योगी सरकार द्वारा BEdTET2011 के लिए कोई चयन प्रक्रिया प्रारम्भ नही

वादे-आस्वासन के बाद भी योगी सरकार द्वारा #BEdTET2011 के लिए कोई चयन प्रक्रिया प्रारम्भ नही की है। अतः मजबूरन योग्य-युवा बेरोजगार अपने हक़ के लिए 23/02/18 को पुनः प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धरना-प्रदर्शन को मजबूर होगा।

योगी जी, आख़िर कब तक ये सिलसिला चलेगा???? जब केशव मौर्य जी ने आश्वासन दिया, डॉ दिनेश शर्मा जी ने भी आश्वासन दिया, डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय जी ने भी वादा किया, यहाँ तक कि आपने स्वयं सार्वजनिक मन्च से घोषणा की फिर #बीएडटेट2011 के लिए शिक्षक चयन प्रक्रिया प्रारम्भ करने में इतनी देरी क्यो.??? अब यथाशीघ्र इस प्रश्न का निराकरण कीजिये योगी जी अन्यथा आगामी सभी चुनावों में इसका दुष्परिणाम पार्टी को झेलना ही पड़ेगा।
विदित हो ये जो प्रतीक्षारत है, प्रताड़ित है, आशान्वित है, निराश है, योग्य हैं, वंचित है, ये सभी आपके ही कार्यकर्ता है और इनकी कोई माँग ना अनैतिक है ना ही गैरकानूनी हैं। फ़िलहाल आपके पास अवसर है योगी जी अपने कार्यकर्ता और पार्टी दोनों के भविष्य को सुरक्षित-मजबूत करने का।
शेष तो भगवान ही सबका मालिक है।
✍मयंक तिवारी।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook