नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे बेरोजगार UPTET 2011 के बीएड अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, फटकारीं लाठियां

लखनऊ (जेएनएन)। प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति की मांग को लेकर बेरोजगार बीएड टीईटी अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में एकत्र होकर नारेबाजी कर रहे
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लाठी फटकार खदेड़ दिया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने गांधी प्रतिमा स्थल पर एकत्र होकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का एलान किया। बीएड टीईटी 2011 संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर एक दिवसीय धरना देने के लिए सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थी गांधी प्रतिमा स्थल पर एकत्र हुए। करीब दोपहर दो बजे प्रदर्शनकारी पुलिस को चकमा देकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी।

इस बीच पुलिस ने कार्यालय के अंदर नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लाठी फटकार खदेड़ दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी फिर से गांधी प्रतिमा स्थल पर एकत्र हो गए। संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि एक ओर बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण करने के बाद भी अभ्यर्थी बेरोजगार का दंश झेल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर से प्रदेश के 110376 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए 486182 शिक्षकों की आवश्यकता है, जिसमें केवल 177866 शिक्षक ही कार्यरत है। इसके बावजूद सरकार बीएड टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति न कर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। धरने में शामिल रुखसाना खान व विजय यादव ने मांग पूरी न होने तक संघर्ष जारी रखने का एलान किया

sponsored links: