यूपी: 1 मई को मिल जाएंगे 12,460 बेसिक शिक्षक

इलाहाबाद
1 मई को यूपी के प्राथमिक स्कूलों को 12,460 शिक्षक मिल जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश में कहा गया है कि मार्च-2017 में काउंसलिंग करवा चुके अभ्यर्थियों को दस्तावेज और निजी सत्यापन के लिए 23 अप्रैल को अपने जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उपस्थित होना होगा।



सचिव ने सभी जिलों के बीएसए को आदेश किया है कि 19 अप्रैल को विज्ञापन प्रकाशित करवा के अभ्यर्थियों को सूचना दे दी जाए। सत्यापन में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 1 मई तक हर हाल में नियुक्ति पत्र दे दिया जाए।

आपको बता दें कि श‍िक्षक भर्ती मामले को लेकर व‍िपक्ष ने सरकार को काफी घेरा। श‍िक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर आंदोलन किया। श‍िक्षक भर्ती को लेकर श‍िक्षक सड़कों पर उतरे तो उन पर 15 फरवरी को लाठी चार्ज क‍िया गया था।