Advertisement

यूपीटेट 2017 मामले आज की कोर्ट अपडेट रिज़वान अंसारी की कलम से

*कोर्ट अपडेट*
*रिज़वान अंसारी🖋*
आउट ऑफ सलेबस पर सीनियर मोस्ट एडवोकेट *जयदीप नरायण मथुर साहब व उपेन्द्र मिश्रा* सर के द्वारा घण्टो लम्बी बहस की गई अनसीन पैसेज को लेकर राजीव तिरपाठी जी के द्वारा अरगु किया गया।

कोर्ट ने पूरा दिन सुनवाई की हमारे अध्वक्ताओ के द्वारा सटीक पक्ष रखा गया जितना बेहतर वो कर सकते थे उससे बेहतर किया किन्तु सरकार ने बताया कि इनको ये प्रश्न आने चाहिये।
एक प्रकार से कोर्ट ने सब कुछ सुनने के बाद भी अनसुना कर दिया।
3 अंक जो कल दिया गया था वो ग्रेस के रूप में बरकरार रखते हुए कोई भी अतिरिक्त अंक नही दिया।
टीम अमित सर के सम्पर्क में लगातार है
कोर्ट ऑर्डर आने के बाद जो भी संभावना बनती है हम विचार कर रहे हैं।
हमारे वकीलों के अनुसार आउट ऑफ सलेबस न मिलना अन्याय के समान है।
आसीन पैसेज को इग्नोर करना कही न कही संसय की स्थिति उतपन्न करता है।
गाइड लाइन को मान कर भी इग्नोर करना सन्देह पैदा करता है।
हमारे वकीलों के द्वारा कमेटी की रिपोर्ट के साक्ष्य मांगने पर भी कोर्ट द्वारा न देना क्या है कहना नही चाहिए।
बहरहाल हम इतने बुद्धिमान नही है कि न्यायालय पर टिप्पणी कर सकें।
टीम पर टिप्पणी करने वालों को अवगत हो कि 3 अंक ग्रेस भी टीम की ही देन है यद्दपि हम 3 अंको पर सन्तुष्ट नही है।
*ऑर्डर आने पर सँघर्ष के सभी मार्ग खुले रहेंगे*
आपके सँघर्ष का साथी
*रिज़वान अंसारी*

UPTET news