Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शर्तों पर सुलह, आधीरात धरने से उठे शिक्षक

बस्ती।  बनकटी ब्लॉक की बीईओ गरिमा यादव से अभद्रता के आरोप में निलंबन और जांच से तिलमिलाए प्राथमिक शिक्षक संघ ने रविवार की रात सशर्त समझौते के बाद नौवें दिन आंदोलन स्थगित कर दिया।

सोमवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन और गिरफ्तारी के एलान से प्रशासन सकते में आ गया। आधी रात को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंद्रमोहन गर्ग और बीएसए सत्येन्द्र कुमार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों की दखल पर मामले में सुलह हो सका। बीएसए का कहना है कि जांच पूरी होने तक निलंबन स्थगित रहेगा। बताया कि आमरण अनशन पर बैठे बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह और अन्य पदाधिकारियों से वार्ता हुई। तय हुआ कि बीईओ से अभद्रता के आरोप में निलंबित चारों शिक्षकों को जांच पूरी होने तक बहाल किया जाता है। साथ ही अन्य मांगों पर भी सहमति के बाद जिलाध्यक्ष को जूस पिलाकर आमरण अनशन तोड़ा गया। इसके साथ ही सोमवार को प्रस्तावित गिरफ्तारी की घोषणा भी वापस ले ली गई।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates