बस्ती : शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने
प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय कुमार ओझा को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि तीन वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले
सहायक अध्यापकों की अंतिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर उनकी पदोन्नति होनी
चाहिए। जिले में रिक्त लगभग 450 जूनियर प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं।
चयनित एबीआरसी की काउंसि¨लग कराकर उन्हें पदस्थापित किया जाए। अंग्रेजी
माध्यम के लिए चयनित विद्यालयों में पूर्व में कार्यरत अध्यापकों से विकल्प
लेकर उन्हें पदस्थापित किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से संबद्ध
अध्यापक और अनुचर को मूल विद्यालयों पर भेजा जाए। महामंत्री राघवेंद्र
प्रताप ¨सह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, उपाध्यक्ष शैल शुक्ल, संयुक्त
मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, संगठन मंत्री बब्बन पांडेय, सूर्य प्रकाश शुक्ल,
अभिषेक उपाध्याय, उमाशंकर मणि त्रिपाठी, राजकुमार ¨सह, देवेंद्र वर्मा,
प्रमोद तिवारी, संजय गौतम मौजूद रहे। (वि.) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में
कैंपस भर्ती कल
बस्ती : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 19 अप्रैल को चंदन
स्टील लिमिटेड कंपनी गुजरात की ओर से व्यवसाय फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन
एवं फ्रेशर पद भर्ती की प्रक्रिया होगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि एक दो
वर्षीय कोर्स का इंटरेंसिप आइटीआइ एवं सीएनसी कोर्स करने वाले उत्तीर्ण
परीक्षाíथयों का कैंपस सेलेक्शन होगा। इसमें 20 से 35 वर्ष के
प्रशिक्षाíथयों का चयन किया जाएगा। (वि.)