राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती के लिए जिले में आवंटित पद रिक्त
होने की दशा में दूसरी काउंसिलिंग कराने के लिए परिषद से अलग से निर्देश
जारी होगा।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भर्ती की पहले चरण की काउंसिलिंग पूरी
हो गई थी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग 25 मार्च को और नियुक्ति पत्र 31 मार्च
को दिया दिया जाना था लेकिन, उसके पहले ही 23 मार्च को शासन के निर्देश पर
प्रक्रिया रोक दी गई थी। वह अब फिर शुरू हुई है.
इसकों हम इस प्रकार से भी समझ सकते हैं कि यदि 23 को काउंसलिंग में
नियुक्ति पत्र वितरण के बाद जो शीट बचेंगी उनको भरने को विभाग अलग से कटऑफ
जारी कर काउन्सलिंग कराएगा.
0 Comments