1.24 लाख शिक्षामित्रों के मामले की सुनवाई लखनऊ कोर्ट में आज, एडिशनल काज लिस्ट हुआ जारी

दिनांक 21 मई 2018 का एडिशनल काज लिस्ट हुआ जारी


सिद्धार्थनगर टीम द्वारा लखनऊ बेंच में दाखिल किये गये रिट याचिका की सुनवाई,के लिए दिनाँक-21/05/2018 को 22 फ्रेश केस के बाद एडिशनल केस लिस्ट में 08 नंबर पर लिस्टेड हो गई है. टीम के वरिष्ठ अधिवक्ता के अनुसार शिक्षामित्रों का केस कल 12:30 बजे से प्राथमिकता के आधार पर सुना जा सकता है. और 29 मई से पहले फाइनल आर्डर की पूरी उम्मीद है.

UPTET news