सिद्धार्थनगर टीम द्वारा लखनऊ बेंच में दाखिल किये गये रिट याचिका की सुनवाई,के लिए दिनाँक-21/05/2018 को 22 फ्रेश केस के बाद एडिशनल केस लिस्ट में 08 नंबर पर लिस्टेड हो गई है. टीम के वरिष्ठ अधिवक्ता के अनुसार शिक्षामित्रों का केस कल 12:30 बजे से प्राथमिकता के आधार पर सुना जा सकता है. और 29 मई से पहले फाइनल आर्डर की पूरी उम्मीद है.
0 Comments