इलाहाबाद : राजकीय शिक्षकों की पदोन्नति की मांग लंबे समय बाद भी पूरी
नहीं हो सकी है, जबकि इस संबंध में मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय अफसरों तक
को कई बार मुलाकात करके ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं।
शिक्षक अब लखनऊ में 28
मई को धरना देने जा रहे हैं। संघ के प्रांतीय महामंत्री रविभूषण ने बताया
कि एलटी ग्रेड महिला व पुरुष के 2100 प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति 2009 के
बाद से अटकी है। अधीनस्थ राजपत्रित के 370 पद रिक्त हैं। प्रधानाध्यापिका
के 89 पद, प्रवक्ता पुरुष के 42 पद व प्रवक्ता महिला के 40 पद रिक्त हैं।
0 Comments