Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सिविल सर्विसेज पासआउट के लिए फाउंडेशन कोर्स पर विचार, सरकार बड़ा बदलाव करने पर कर रही विचार

सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में उत्तीर्ण युवाओं की तैनाती व्यवस्था में सरकार बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने परीक्षा और तैनाती से संबंधित मंत्रलय से कहा है कि वह अधिकारियों की नियुक्ति से पहले उन्हें तीन महीने का फाउंडेशन कोर्स कराए।
इससे वे अपनी जिम्मेदारी और कार्य के उद्देश्य को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। सरकार की नीतियों को बेहतर तरीके से लागू करा पाएंगे। वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को प्राप्तांक के अनुसार विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति दी जाती है। ऐसा बिना किसी फाउंडेशन कोर्स के आधार पर होता है। पीएमओ ने नियुक्ति एवं प्रशिक्षण मंत्रलय से अपेक्षा की है कि वह सेवा तय करने और कैडर निर्धारित करने से पहले उत्तीर्ण युवाओं को फाउंडेशन कोर्स कराए।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts