इलाहाबाद : इन दिनों गर्मी पूरे उफान पर है और यह संयोग ही है कि
ग्रीष्मावकाश भी इस बार 43 दिन का रहेगा। शनिवार को प्रदेश भर के स्कूल व
कालेजों में गर्मी की छुट्टियों का एलान हो गया है, अब विद्यालय दो जुलाई
को खुलेंगे।
हालांकि इस दौरान कई जिलों में गर्मी को देखते हुए विद्यालय के
बंद होने के समय में बदलाव भी हुआ था। परिषदीय स्कूलों व कालेजों में
शिक्षण कार्य का शनिवार अंतिम दिन रहा है। आम तौर पर गर्मी की छुट्टियां 40
दिन की होती रही हैं, क्योंकि स्कूल 21 मई से 30 जून तक बंद रहते थे और वह
एक जुलाई को खुलते रहे हैं। इस बार 20 मई को रविवार को होने से 19 को ही
छुट्टी की घोषणा हो गई है। एक जुलाई को भी रविवार होने से अवकाश रहेगा। ऐसे
में स्कूल-कालेज अब दो जुलाई को खुलेंगे। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को
किताब, ड्रेस, जूता-मोजा और अन्य सुविधाओं का लाभ जुलाई माह से मिलने के
आसार हैं, क्योंकि तमाम प्रयासों के बाद भी अफसर स्कूल बंद होने से पहले यह
मुहैया नहीं करा पाए हैं।
0 Comments