पीसीएस मेंस परीक्षा 2017 की निरस्त परीक्षा के बाद की जाएगी प्रिंटिंग प्रेस पर कार्रवाई

इलाहाबाद : यूपीपीएससी ने उस प्रिंटिंग प्रेस के खिलाफ जांच पूरी कर ली है जिसके चलते पीसीएस मेंस परीक्षा 2017 के दूसरे दिन सामान्य हंिदूी की बजाए निबंध का पर्चा बांटा था। अफसरों का कहना है कि प्रिंटिंग प्रेस की गलती से गड़बड़ी हुई। आयोग ने सिविल लाइंस थाने में एफआइआर भी करा दी है।
परीक्षा होने के बाद प्रेस के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।1यह था मामला : पीसीएस मेंस के दूसरे दिन ही इलाहाबाद के केंद्र जीआइसी में प्रथम पाली में सामान्य हंिदूी की बजाय निबंध का पेपर बांटने से हंगामा हुआ, अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करके सड़क पर विरोध जताया था, यूपीपीएससी ने दोनों पालियों की परीक्षाएं निरस्त कर दी थी।
परीक्षा के 14वें दिन गायब रहे 36 अभ्यर्थी : पीसीएस मेंस 2017 में गुरुवार को रसायन विज्ञान और विधि की परीक्षा हुई। रसायन विज्ञान में पंजीकृत 48 के सापेक्ष 41 व विधि में 176 के बजाए 147 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे।