Breaking Posts

Top Post Ad

लापरवाही पर गाज, अध्यापकों का रुका वेतन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : दैनिक जागरण में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने गुरुवार को पहाड़ी विकास खंड के सात परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।
इसमें तोसवां के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्रों का वेतन व मानदेय रोकने का आदेश दिया। अन्य विद्यालयों के शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों का वेतन भी रोका गया।

दैनिक जागरण ने गुरुवार को ही पृष्ठ संख्या चार पर परिषदीय विद्यालयों में लकड़ी पर ही बन रहा एमडीएम, खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने गुरुवार को ही पहाड़ी विकास खंड के सात विद्यालयों का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण में उन्होंने खास तौर से इस बात पर ध्यान दिया कि एमडीएम गैस पर बन रहा है कि नहीं। यह पाया गया कि सात विद्यालयों में से छह में एमडीएम गैस पर नहीं बन रहा था। इस पर उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापकों को कड़ी फटकार लगाई और निम्न शैक्षिक गुणवत्ता, गंदगी, बच्चों की कम उपस्थिति व अन्य कारणों के लिए सभी का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा। अपनी निरीक्षण आख्या में उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा कि एमडीएम गैस पर नहीं बन रहा था। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय डाढ़ीराम, सुखनई, सिद्धि, तोसवां, पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाढ़ीराम, तोसवां व ब्लाक संसाधन केंद्र पहाड़ी का निरीक्षण किया। ब्लाक संसाधन केंद्र पर बहुत गंदगी पाई गई। साथ ही मीनू के अनुसार भोजन भी नहीं बना था।

No comments:

Post a Comment

Facebook