शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए धनराशि जारी

अमर उजाला ब्यूरो बांदा। चित्रकूटधाम मंडल में प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 4695 शिक्षामित्रों को मानदेय के लिए 9.39 करोड़ रुपये शासन ने आवंटित कर दिए हैं। अप्रैल और मई का मानदेय उनके खातों में भेजा जाएगा।
राज्य परियोजना निदेशक देवेश सिंह ने मंडल के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा है कि शिक्षामित्रों को मार्च तक का मानदेय दिया जा चुका है। मौजूदा में चित्रकूटधाम मंडल में 4695 शिक्षामित्र परिषदीय स्कूलों में तैनात हैं।

बांदा में 1544 शिक्षामित्रों के लिए 308 लाख, चित्रकूट में 1265 शिक्षामित्रों को 253 लाख, हमीरपुर में 1006 शिक्षामित्रों को 201 लाख और महोबा के 880 शिक्षामित्रों के लिए 176 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। मानदेय का भुगतान सीधे शिक्षामित्रों के खाते में बैंक द्वारा नेफ्ट या आरटीजीएस के माध्यम से किया जाना है। निदेशक ने जून का मानदेय भेजने के लिए चारों जिलों में तैनात शिक्षामित्रों की संख्या मांगी है।

मंडल के शिक्षामित्रों को मानदेय के लिए 9.39 करोड़ जारी
4695 शिक्षामित्रों को अप्रैल और मई का मिलेगा मानदेय
जून के लिए शिक्षामित्रों की मांगी संख्या