PCS 2018 ONLINE APPLY: पीसीएस परीक्षा 2018 में करें आज से ऑनलाइन आवेदन

इलाहाबाद : यूपीएससी के पैटर्न पर पहली बार होने जा रही पीसीएस परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे। आवेदन पूरे एक महीने यानी छह अगस्त तक जमा होंगे, जबकि बैंक में परीक्षा शुल्क ऑनलाइन दो अगस्त तक ही जमा किए जाने की बाध्यता है।
यूपी पीएससी की ओर से इसका नोटिफिकेशन गुरुवार को ही जारी किया जा चुका है। एसीएफ और आरएफओ पदों पर चयन के लिए भी प्रारंभिक परीक्षा संयुक्त रूप से होगी। सबसे अहम बदलाव तो यह कि 831 पदों पर चयन के लिए हो रही इस परीक्षा में एसडीएम के 119 पद शामिल किए गए हैं जो अब तक हुई पीसीएस परीक्षाओं में सबसे अधिक है। प्रारंभिक परीक्षा से पहले पदों की संख्या बढ़ने के आसार हैं। इसके अलावा मेंस के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी वेबसाइट पर आवेदन फार्म अपलोड करने के साथ ही अभ्यर्थियों को दी जाएगी।