बलिया। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला
अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय सहित वित्त एवं लेखाधिकारी अमित
कुमार राय से मिला। बकाया भुगतान के लिए ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में
जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि माह अप्रैल और
मई के बकाया मानदेय के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के सभी
शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया है कि एक-दो दिन के अंदर अप्रैल और मई
महीने का मानदेय शिक्षामित्रों के खाते में हर हाल में भेज दिया जाएगा। साथ
ही सातवें वेतन आयोग के बकाया एरियर के संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी
बेसिक अमित कुमार राय ने कहा कि शिक्षामित्रों के एरियर से संबंधित सारी
पत्रावली बनकर तैयार हो गई है। जैसे ही ग्रांट उपलब्ध होगा खाते में उनका
बकाया एरियर तुरंत भेज दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी
से सौ किलोमीटर की दूरी पर प्रतिदिन विद्यालय आने जाने वाले शिक्षामित्रों
स्थानांतरण के संबंध में भी वार्ता की गई। जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने
कहा कि सचिव स्तर पर इस संबंध में कुछ समाधान निकाला जा रहा है। जैसे ही
दिशा निर्देश प्राप्त होगा शिक्षामित्रों की समस्याएं दूर करने का हर संभव
प्रयास होगा। प्रतिनिधिमंडल में अजीत कुमार गिरी ज्ञान प्रकाश मिश्रा संजय
गुप्ता नूर आलम अजय शक्ति यादव अजय कुमार धनंजय वर्मा रोहित सिंह आदि लोग
रहे।