नवोदय विद्यालय के मेस में छिपकलियां और कीड़े-मकोड़े मिले, खाद्य विभाग की टीम की छापामारी

बहराइच : गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम की छापामारी में छात्र-छात्रओं को पौष्टिक व स्वच्छ भोजन मुहैया कराने के जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन के दावों की पोल खुल गई। मेस में कीड़े, मकोड़े व छिपकलियां रेंगते मिले। खाद्य व अखाद्य पदार्थों का भंडारण एक साथ मिला।
लुंगी बनियान में कर्मचारी भोजन बनाते दिखे। मानक के अनुरूप मेस में व्यवस्था न होने पर जांच अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई। व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी।1बहराइच-लखनऊ हाईवे के कीर्तनपुर के पास स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में तकरीबन 500 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता व रखरखाव जांच के लिए खाद्य विभाग की टीम दोपहर 12 बजे विद्यालय पहुंची। टीम सीधे मेस में गई। इस दौरान बच्चों के लिए भोजन तैयार हो रहा था। टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। फर्श पर खाद्य व अखाद्य पदार्थ एक साथ भंडारित मिले। मेस पोशाक में एक भी कर्मचारी नहीं दिखे। कक्ष में उपलब्ध कच्चा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचना शुरू किया तो देखा कि कीड़े, मकोड़े रेंग रहे थे। छिपकलियों का साम्राज्य देख नाराजगी जताई। मेस के निर्धारित मानक को पूरा न किए जाने पर जांच टीम ने नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद उप प्रधानाचार्या अनीता सक्सेना को व्यवस्था सुधार की चेतावनी दी।
जवाहर नवोदय विद्यालय के मेस में बच्चों के लिए भोजन बनाने की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया गया है। जांच में एक भी कर्मी की ओर से स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका।