मऊ : शहर के सर्वाधिक छात्र संख्या वाले दुर्गादत्त चुन्नीलाल सागरमल
खंडेलवाल (डीसीएसके) पीजी कालेज में लड़कियों के जींस-टॉप पहनकर आने का
रास्ता फिलहाल बंद कर दिया गया है।
छात्रएं हों या छात्र सभी के लिए
पूर्वाचल विश्वविद्यालय के निर्देश पर कालेज प्रबंधन की ओर से नया ड्रेस
कोड लागू कर दिया गया है। नए ड्रेस कोड के तहत छात्रओं को कमीज सलवार और
लड़कों को सामान्य पैंट-शर्ट पहनना होगा। डीसीएसके पीजी कालेज के प्राचार्य
डा. अर¨वद कुमार मिश्र ने बताया कि कालेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए
इस सत्र से ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया गया है। छात्र-छात्रओं के
लिए अलग-अलग ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। अभी पैंट-शर्ट और समीज-सलवार
के रंग को लेकर निर्णय नहीं हुआ है। रंग निर्धारण के लिए जल्द ही प्रबंध
समिति की एक बैठक होनी है। बैठक में ही रंग का चयन कर लिया जाएगा। एक बार
ड्रेस का रंग निर्धारित होने के बाद छात्रों को पूरे सत्र उसी ड्रेस में
कालेज आना होगा।