हर साल तय तारीख पर टीईटी, शिक्षक भर्ती परीक्षा: अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार

लखनऊ : यूपीटीईटी परीक्षा और प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा अब हर साल तय तारीख पर होंगी। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस बारे में आदेश जारी किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि किसी एक महीने की एक तारीख तय कर दी जाएगी। उसी तारीख को हर साल टीईटी परीक्षा करवाई जाएगी। उसके बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा की भी एक तारीख तय की जाएगी। इससे हर साल मार्च में शिक्षकों के खाली पदों के बराबर नियुक्ति हो जाएगी। अप्रैल में नये सत्र की शुरुआत तक सभी को तैनाती मिल जाएगी।