औरैया। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया पूरी
कर ली है। 1357 शिक्षामित्रों को उनके विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटन कर
आदेश जारी कर दिया गया हैं।
गौरतलब है कि शासन ने पुरुष शिक्षामित्रों
को मूल तैनाती वाले विद्यालय अथवा समायोजित विद्यालय में रुकने के आदेश
दिए थे। जबकि महिला शिक्षामित्रों को पति के घर के आसपास विद्यालय में
तैनाती के निर्देश थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में तैनात 1357
शिक्षामित्रों से आवेदन मांगे थे। शिक्षामित्रों द्वारा दिए के विकल्प के
हिसाब से विभाग द्वारा आवंटन कर दिया गया। आवंटन के समय विभाग में जमकर
मनमानी की गई। हालत यह है कि जिले के 15 16 परिषदीय विद्यालयों में से 125
विद्यालयों में तीन-तीन शिक्षामित्रों की तैनाती कर दी गई। यह विद्यालय ऐसे
है। जहां से शिक्षामित्रों को घर आने जाने में आसानी है। वहीं 10 फीसदी
स्कूल ऐसे भी है। जहां पर शिक्षा व्यवस्था एक शिक्षक के भरोसे चल रही है।
बीएसए सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शिक्षामित्रों द्वारा सुझाए गए
विकल्पों के आधार पर विद्यालय आवंटित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
0 Comments