Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती : जिला पाने में सहायक होंगे वेटेज अंक, शिक्षामित्रों को वेटेज अंक इस तरह मिलेगा मेरिट में लाभ

68500 शिक्षक भर्ती में कम संख्या में अभ्यर्थी उत्तीर्ण होने से वेटेज अंक को लेकर सवाल उठ रहे थे, इन अंकों का लाभ शिक्षामित्रों को किस तरह से मिलेगा। सरकार शिक्षामित्रों को वेटेज अंक देगी इससे उन्हें पसंदीदा जिला हासिल करने में वेटेज अंक मददगार बनेंगे।
मसलन यदि किसी शिक्षामित्र को अधिकतम 25 वेटेज अंक मिलते हैं और उसने लिखित परीक्षा में औसत अंक हासिल किया है तो वह मनचाहा जिला आसानी से हासिल कर सकेगा, क्योंकि दोनों अंक जुड़ने से उसकी मेरिट उम्दा अंक पाने वालों के करीब होगी। ऐसे सरकार शिक्षामित्रों को उम्र सीमा में छूट भी देगी। नियुक्ति के लिए सोमवार को विज्ञप्ति जारी होने के पूरे आसार हैं, क्योंकि इसमें देरी होने पर तय समय में प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts