इसमें जिलाध्यक्ष पद पर मइनुद्दीन, उपाध्यक्ष तेजपाल, जिला मंत्री सुभाष चंद, जिला संरक्षक कुशलता चौहान, कोषाध्यक्ष ललित शर्मा रहे। इस दौरान दिलबाग चौधरी, पूनम, नवीन, योगेंद्र, महेंद्र सिंह राणा, कमल सिंह, विक्रांत कुमार, अंजना शर्मा, पूनम, मीनाक्षी, आरती, जितेंद्र यादव, सवित, अकरम चौधरी, विनोद ने नये पदाधिकारियों को बधाई दी।
बागपत। जमीयतुल उल्मा हिंद ईदगाह पर चल रहे स्काउट एवं गाइड कैंप का समापन हुआ। इसमें रोवर्स के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, गांठे लगाना, मीना बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य आयुक्त नरेश कुमार शर्मा ने रोवर्स को निर्देश दिए। रोंजरों को पुरस्कृत किया। अध्यक्षता मुफ्ती शाह आलम ने की। संचालन बशीर अहमद ने किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन राजूद्दीन एडवोकेट रहे। इसमें कारी हबीबुर्रहमान, हाफिज कासिम, मौलानाअ आकिल, मोहम्मद फिरोज, हिदायतुल्ला, कारी साजिद, हाजी अलीहसन मौजूद रहे।
0 Comments