मैनपुरी जिले में वर्ष 2010 के बाद भर्ती हुए शिक्षकों की फाइलें खुलने लगी
हैं। शासन के निर्देश पर डीएम द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच शुरू
कर दी है। इन शिक्षकों की पूर्व में भी जांच कराई गई थी, तब 31 शिक्षक
फर्जी निकले थे।
शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा होने के कारण शासन ने 2010 के
बाद होने वाली सभी नियुक्तियों की जांच का निर्णय लिया है। शासन ने
जिलाधिकारी के निर्देशन में तीन सदस्यी दल द्वारा जांच कराने के निर्देश
दिए थे।
जनपद में शिक्षकों के स्थानांतरण और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के कारण यह
जांच रुकी हुई थी। अब जांच कार्य शुरू हो गया है। कमेटी में अपर
जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और बेसिक शिक्षाधिकारी को जांच अधिकारी
बनाया गया है।
0 Comments