Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

32 बर्खास्त शिक्षकों पर केस दर्ज

सिद्धार्थनगर। फर्जी दस्तावेज के सहारे प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी हासिल करने वाले 32 बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एक माह बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को केस दर्ज कराया है। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारियों ने सदर पुलिस को तहरीर दी थी।
बर्खास्त शिक्षक फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करते पकड़े गए थे। इन्हें विभाग ने एक माह पहले बर्खास्त किया था। पुलिस ने जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
जुलाई में फर्जी दस्तावेज के सहारे प्राथमिक विद्यालयों में कुछ शिक्षकों के नौकरी करने का मामला प्रकाश में आया था। शिकायत के आधार पर जब विभाग ने जांच शुरू की तो 32 शिक्षक के दस्तावेज फर्जी पाए गए थे। बीएसए ने सभी 32 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था, मगर उनके खिलाफ अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ था। केस दर्ज कराने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के बीईओ को दी गई थी, लेकिन बीईओ केस दर्ज कराने में आनाकानी कर रहे थे। तीन बार बीईओ को नोटिस भी दी गई थी। बीएसए ने शनिवार को मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी बीईओ को निर्देश दिया कि संबंधित बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कराएं। इस मामले में शनिवार की देर शाम सभी बीईओ ने अपने क्षेत्र के बर्खास्त फर्जी शिक्षकों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कराया है। एएसपी मुन्ना लाल सिंह ने बताया कि सदर थाने में केस दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। एसओ सदर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बीईओ की तहरीर पर फर्जी शिक्षकों पर जालसाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। बताया कि डुमरियागंज के 11, खुनियांव के पांच, बढ़नी के पांच, जोगिया, खेसरहा, उसका के एक-एक शिक्षक सहित भनवापुर के शिक्षक शामिल हैें।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts