अब बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानि
डायट या फिर निजी कॉलेजों में नहीं होगी। यूपी बोर्ड की तर्ज पर प्रदेश के
राजकीय व अशासकीय माध्यमिक कॉलेजों में इम्तिहान कराया जाएगा।
इसकी शुरुआत
बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर से हो रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव
अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को केंद्र निर्धारित
करने के लिए पत्र भेजा है। 1बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम
चंद दिन पहले ही जारी हुआ है। कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर इसमें भी बड़ी
गड़बड़ियां सामने आई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को कॉपियों की
स्क्रूटनी कराने का आदेश देना पड़ा है। मामले का संज्ञान लेकर राज्य
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ यानि एससीईआरटी निदेशक संजय
सिन्हा ने बीटीसी 2015 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा संबंधित जिलों के
राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज व अशासकीय सहायता प्राप्त
विद्यालयों में कराने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि यह परीक्षा आठ से दस
अक्टूबर तक होनी हैं और इसमें करीब अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। हालांकि
तीसरे सेमेस्टर के रिजल्ट में हजार अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं। माना जा रहा
है कि स्क्रूटनी के बाद यह संख्या और बढ़ेगी।
0 Comments