उत्तर प्रदेश के मेरठ में परतापुर स्थित एक सरकारी इंटर कॉलेज में शर्मनाक घटना हो गई।
विज्ञान के शिक्षक ने प्रोजेक्ट चेक करने के बहाने छात्रा को अपने केबिन में बुलाकर छेड़खानी की।
आरोप है कि छात्रा का हाथ पकड़कर उसके साथ अश्लीलता की गई।
शिक्षक की इस हरकत से डरी सहमी छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया।
बुधवार रात उसने घर वालों को इसके बारे में बताया तो गुस्साए परिजनों ने गुरुवार सुबह कॉलेज पहुंचकर बखेड़ा कर दिया।
बाद में थाने जाकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।
प्रधानाचार्य का दावा है कि प्रबंध कमेटी ने शिक्षक को निलंबित कर इसकी रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दी है। विज्ञापन पुलिस के अनुसार घटना 11 सितंबर की परतापुर स्थित नवभारत विद्यापीठ इंटर कालेज की है।
0 Comments