इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव के कड़े निर्देश के बाद भी
बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर की अंक चिट कई जिलों की डायटों ने नहीं भेजी
है।
इससे अभ्यर्थियों के बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर के लिए परीक्षा फार्म
भरवाने में समस्या हो रही है। सचिव ने गाजीपुर, इलाहाबाद, मऊ, अलीगढ़,
हाथरस, मुरादाबाद, मेरठ, फैजाबाद, सोनभद्र, महोबा, उन्नाव, कानपुर नगर,
बस्ती, फतेहपुर, रामपुर आदि शहरों में के डायट प्राचार्यो को निर्देश दिया
है कि वे अंक चिट 22 सितंबर तक तय फार्मेट पर उपलब्ध कराएं। अन्यथा परीक्षा
फार्म न भरने पर उन्हीं का उत्तरदायित्व होगा।
0 Comments