अखिलेश यादव ने यूपी के शिक्षामित्रों के लिए कही बड़ी बात, गरीबों को तीन हजार रुपये पेंशन

कासगंज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा के गठबंधन प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा कासगंज में संबोधित की। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश ने दावा किया कि सरकार बनी तो शिक्षामित्रों को मय सम्मान के वापस लाऊंगा। गरीबों को समाजवादी पेंशन के रूप में तीन हजार रूपये दिए जायेंगे।
प्रत्याशी ने भेंट की चांदी की साइकिल
जनसभा में हेलीकॉप्टर से पहुंचे अखिलेश यादव ने जनता जर्नादन का हाथ हिलाकर वंदन किया। एटा लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह यादव ने चांदी की साइकिल भेंट कर स्वागत किया। खचाखच भरी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन चौकीदार की चौकी भी छीन ले जाएगा। वहीं शिक्षामित्रों को एक बार फिर अपने पाले में लेने के लिए अखिलेश ने कहा कि ये लोग पिछले चुनाव में भटक गए थे, फिर से उनका स्वागत है। इन बीजेपी के लोगों ने शिक्षामित्रों और जनता को गुमराह किया था। एक हजार से ज्यादा शिक्षमित्र आत्महत्या कर चुके हैं, अब जनता इसका जवाब देगी। शिक्षामित्रों का वापस गया हुआ सम्मान दिलाने का काम करेगा गठबंधन।
बुआ-बबुआ का अर्थ बताया
उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले गठबंधन को बुआ-बबुआ का मिलावटी गठबंधन बताते हैं, लेकिन इन लोगों को पता नहीं बुआ के सम्मान का रिश्ता है, बबुआ वो होता है, जो सभी का लाड़ला होता सबका दुलारा होता है। ये बीजेपी वाले नहीं समझ रहे है, बुआ के सम्मान का शब्द है,।
400 का सिलेंडर एक हजार का कर दिया
उन्होंने कहा- बीजेपी वालों ने कहा था अच्छे दिन आयेंगे, हम इंतजार करते रहे नौकरी नहीं मिली। लोगों ने सपना देखा था, भाजपा की सरकार आ जाये तो नौकरी मिल जायेगी। रोजगार के अवसर खत्म कर दिए,।गांव में सिलेंडर दे दिए गए अच्छी बात है, लेकिन चार सौ रूपये का सिलेंडर मिलता था, एक हजार रूपये का कर, दिया। किसानों की खाद में पांच किलो की चोरी हो गई। इस सरकार ने नौकरियों की चोरी कर दी।

लैपटॉप को लेकर पूछा सवाल
अखिलेश यादव ने कहा- दुनिया में है भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं, जो जनता को बंटवारे का काम करते थे, इसलिए हम इनसे सावधान रहे। जो अधिकार मिले थे, वो धीरे धीरे छीने जा रहे हैं। पिछले चुनाव में हमें याद है, भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते थे, लैपटॉप यादव और मुस्लिम समाज के बच्चों को मिले थे, बाबा योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसी का लैपटॉप दिया? ऐसी तस्वीर लगाई है, नेताजी और अपनी कि अभी हटी नहीं है। बीजेपी के लोग कहते हैं कि नया भारत बनेगा, महागंठबधंन के लोग कहते हैं कि नया भारत तभी बनेगा, जब देश में एक नया प्रधानमंत्री बनेगा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/