ड्यूटी कैसे करें, छोटा बच्चा संभालने वाला कोई नहीं

सीतापुर : चुनाव में ड्यूटी लगी है, गोद में छोटा बच्चा है इसे घर में संभालने वाला कोई नहीं है स्कूल में भी बच्चे को साथ लेकर जाती हूं, देख लीजिए ड्यूटी काट दीजिए..। बुधवार को बीएसए कार्यालय में कुछ इस तरह की गुहार महिला शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने लगा रही थीं। संबंधित बच्चा क्या वास्तव में अर्जी देने वाली महिला शिक्षक का ही है..इसे जानने के लिए बीएसए महिलाओं से मातृत्व अवकाश एवं बच्चे का जन्म प्रमाण सुबूत के तौर पर ले रहे थे।

साथ ही सलाह दी जा रही थी कि पांच मई को पोलिग पार्टी रवानी स्थल पर पहुंचना है, यदि वहां नाम नहीं पुकारा जाता है तो समझो ड्यूटी कट गई..उसके बाद ही अपने को चुनाव ड्यूटी से मुक्त समझना। यदि नाम पुकारा जाता है तो ड्यूटी करना ही होगा, अन्यथा विभागीय कार्रवाई के साथ ही एफआइआर होगी। दो साल से छोटे बच्चे आयु वाले बच्चों की शिक्षक मां को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने के संबंध में बीएसए ने बुधवार को संबंधित महिलाओं को बुधवार को कार्यालय बुलाया था। गोद में बच्चे को लेकर कार्यालय पहुंची महिला शिक्षकों में पहला ब्लॉक के बेहटी मानशाह के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षक अंजली वर्मा ने बताया कि, उनकी गोद में 13 महीने का बच्चा है। जिसे वे स्कूल भी साथ लेकर जाती हैं। चुनाव ड्यूटी कर पाना उनके लिए कठिन कार्य है। चुनाव ड्यूटी से मुक्ति पाने के लिए वे पहले खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय फिर विकास भवन और अब बीएसए कार्यालय आई हैं।

महमूदाबाद के लखनीपुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षक रेनू राय ने बताया कि, उनका बेटा एक वर्ष दो माह का है। इनकी भी चुनाव में ड्यूटी लगी है, ड्यूटी कटाने के लिए वे 26 अप्रैल को ट्रेनिग स्थल पर गई थीं वहां अर्जी दी थी जिस पर रसीविग है। फिर भी उनकी ड्यूटी नहीं कट पाई है। उच्च प्राथमिक विद्यालय कसरैला परसेंडी की शिक्षक शिप्रा गुप्ता अपने बच्चे की आयु 14 महीने बताई कहा, देखिए हमारा बच्चा कितना छोटा है फिर भी चुनाव में ड्यूटी लगा दी है अब हम चुनाव ड्यूटी कटाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं कोई सुन नहीं रहा है। घर में बच्चे को कोई संभालने वाला नहीं है। भिठपुरा महमूदाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षक सरिता भी अपने दो साल के बेटे के साथ बीएसए कार्यालय में मौजूद थीं। इसी तरह करीब चार दर्जन शिक्षिकाएं व उनके परिजन चुनाव ड्यूटी को लेकर परेशान थे।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/