गोंडा : माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने शिक्षकों के वेतन भुगतान
में खेल कर दिया है। 14 इंटर कॉलेजों में कार्यरत 300 शिक्षकों को तीन माह
से वेतन नहीं दिया गया है। जबकि मार्च में शासन द्वारा आवंटित किए गए बजट
से शिक्षक नेताओं के स्कूलों में वेतन भुगतान की कार्रवाई कर दी गई। साधारण
शिक्षक कार्यालय के चक्कर काटने को विवश है।
42 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का संचालन हो रहा है। यहां कार्यरत शिक्षकों को जनवरी से वेतन नहीं दिया गया था। होली में वेतन मिलने की उम्मीद थी लेकिन, बजट नहीं आया। शिक्षक नेताओं ने आवाज बुलंद की। जिसके बाद विभाग ने प्रयास शुरू किया। शासन से साढ़े छह करोड़ जारी किए। जिसके बाद जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) के जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय व जिला मंत्री अखंड प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, उपाध्यक्ष सहदेव सिंह के साथ ही 28 इंटर कॉलेजों के शिक्षकों को दोनों महीनों का वेतन भुगतान कर दिया। जबकि सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, नवाबगंज के श्री गांधी विद्यालय इंका, डीएवी इंका व जेम्स हर्बी इंका, जनता इंका इटियाथोक, केएल इंका कर्नलगंज, एपी इंका मनकापुर, किसान इंका पिपरा स्माइल, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी इंका डुमरियाडीह, श्री गुरुनरहरि स्मारक इंका पूरे तिवारी, जिगर मेमारियल इंका, संत सहजवन इंका बाबागंज, बीएचडी इंका धानेपुर के करीब 300 शिक्षकों को अब तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। डीआइओएस अनूप कुमार ने बताया कि साढ़े छह करोड़ मिले थे। उससे भुगतान किया गया। चार करोड़ और मांगा गया है। धनराशि मिलते ही भुगतान कर दिया जाएगा।
इनसेट
जताई नाराजगी
- माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री विनय कुमार शुक्ल के नेतृत्व में सरयू प्रसाद कन्या इंका में शिक्षिकाओं ने प्रदर्शन किया। वेतन भुगतान कराने की मांग की। मंडलीय मंत्री ने कहा कि जनवरी से वेतन नहीं दिया गया। शिक्षक परेशानी का सामना कर रहे हैं। तत्काल वेतन देने की मांग की।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
42 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का संचालन हो रहा है। यहां कार्यरत शिक्षकों को जनवरी से वेतन नहीं दिया गया था। होली में वेतन मिलने की उम्मीद थी लेकिन, बजट नहीं आया। शिक्षक नेताओं ने आवाज बुलंद की। जिसके बाद विभाग ने प्रयास शुरू किया। शासन से साढ़े छह करोड़ जारी किए। जिसके बाद जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) के जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय व जिला मंत्री अखंड प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, उपाध्यक्ष सहदेव सिंह के साथ ही 28 इंटर कॉलेजों के शिक्षकों को दोनों महीनों का वेतन भुगतान कर दिया। जबकि सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, नवाबगंज के श्री गांधी विद्यालय इंका, डीएवी इंका व जेम्स हर्बी इंका, जनता इंका इटियाथोक, केएल इंका कर्नलगंज, एपी इंका मनकापुर, किसान इंका पिपरा स्माइल, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी इंका डुमरियाडीह, श्री गुरुनरहरि स्मारक इंका पूरे तिवारी, जिगर मेमारियल इंका, संत सहजवन इंका बाबागंज, बीएचडी इंका धानेपुर के करीब 300 शिक्षकों को अब तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। डीआइओएस अनूप कुमार ने बताया कि साढ़े छह करोड़ मिले थे। उससे भुगतान किया गया। चार करोड़ और मांगा गया है। धनराशि मिलते ही भुगतान कर दिया जाएगा।
जताई नाराजगी
- माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री विनय कुमार शुक्ल के नेतृत्व में सरयू प्रसाद कन्या इंका में शिक्षिकाओं ने प्रदर्शन किया। वेतन भुगतान कराने की मांग की। मंडलीय मंत्री ने कहा कि जनवरी से वेतन नहीं दिया गया। शिक्षक परेशानी का सामना कर रहे हैं। तत्काल वेतन देने की मांग की।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/