17 हजार रुपए मानदेय को अनुदेशकों ने खून से लिखा सीएम को पत्र

 बनकटी। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों ने अपने खून से सीएम को पत्र लिखा है। पत्र में बढ़े हुए मानदेय भुगतान के लिए आदेश जारी करने की मांग की गई है। अनुदेशकों को सात हजार रुपए प्रतिमाह

मानदेय का भुगतान किया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 17 हजार रुपए किया जाना है। अंशकालिक अनुदेशकों के संगठन परिषदीय




अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह के निर्देश पर अनुदेशकों ने जिला इकाई के अध्यक्ष प्रमोद पांडेय की अगुवाई में खून से मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र लिखा। पत्र में लिखा गया है कि वर्ष 2017 के मार्च महीने में हुई प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में राज्य सरकार द्वारा भेजे गए 17 हजार रुपए प्रति माह मानदेय के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई थी। तीन वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अब तक अनुदेशकों को मात्र सात हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। मंहगाई के इस दौर में यह धनराशि काफी कम है। प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र, आलोक, धर्मेश मिश्रा, अरुण साहू, गौतम, बब्लूशंकर, रामचंद्र, अमरेश यादव, तेजबहादुर यादव, मनोज यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments