परिषदीय विद्यालयों के लिए 68500 सहायक अध्यापक के पुनर्मूल्यांकन में सफल 23 अभ्यर्थियों की आखिरकार जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से मार्च में जिला आवंटन की प्रक्रिया कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई थी।
इसके बाद से ही पुनर्मूल्यांकन में सफल 23 अभ्यर्थी कोर्ट, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद एवं शासन के दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे। बार-बार जिला आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ाए जाने से परेशान अभ्यर्थियों के पक्ष में कोर्ट की ओर से चार नवंबर को आदेश जारी होते ही पांच नवंबर को आवंटन की सूची जारी कर दी गई। अब छह और सात नवंबर को अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच एवं काउंसलिंग के बाद उनको नियुक्ति मिल जाएगी।
0 Comments