प्रयागराज:- 31,312 बच्चों को नहीं मिली मिड-डे-मील कन्वर्जन कास्ट, बेसिक शिक्षा विभाग ने खाते में भेजा है रुपया

 प्रयागराज | सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 8 तक के 31312 बच्चों को मिड-डे-मील की कन्वर्जन कास्ट नहीं मिल सकी है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तो योजना से आच्छादित 45 1461 बच्चों को देने के लिए स्कूलों के खातों में रुपये भेज दिए गए थे। लेकिन बच्चों के खातों का मिलान नहीं होने के कारण स्कूलों की ओर से बच्चों या उनके


अभिभावकों के खाते में रुपये नहीं भेजे जा सके हैं। कोरोना के कारण मार्च में स्कूल बंद हो गए थे। सरकार ने 24 मार्च से 30 जून तक 76 दिनों की मिड-डे-मील की कन्वर्जन कास्ट बच्चों के खाते में भेजने का आदेश 29 मई को जारी किया था। प्राथमिक स्कूल के प्रत्येक बच्चे को 374 जबकि उच्च प्राथमिक के एक बच्चे को 561 रुपये दिए जाने थे। इसका लाभ सीधे बच्चों तक पहुंचे इसके लिए शिक्षकों से खातों का सत्यापन कराया गया। लेकिन 31312 बच्चों के खातों का सत्यापन नहीं मिलने के कारण उन्हें लाभ नहीं मिल सका। इनमें अधिकांश संख्या सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों की है। मिड-डे-मील के जिला समन्वयक राजीव त्रिपाठी ने बताया कि जिन बच्चों के खातों में रुपये नहीं गए हैं उनका सत्यापन स्कूलों से मंगाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments