टीजीटी-पीजीटी 2020 का ऑनलाइन आवेदन रुका

 प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई टीजीटी-पीजीटी-2020 भर्ती के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत के कारण रोकी गई है। बोर्ड ने निर्देश दिया कि एनआइसी की परीक्षा


वेबसाइट के वेब सर्वर में तकनीक समस्या के कारण कारण विज्ञापन संख्या 1/2020 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी व 2/ 2020 प्रवक्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं रहेगी। वेबसाइट के फिर से क्रियाशील होने पर विज्ञप्ति के माध्यम से सभी को सूचित किया जाएगा। चयन बोर्ड ने प्रदेश के माध्यमिक इंटर कॉलेजों के लिए टीजीटी-पीजीटी-2020के तहत 15508 पद की भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से चल रही है। पंजीकरण की अंतिम तारीख 27 नवंबर है। जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की गई है।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments