Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Teacher Recruitment: भर्ती के बाद भी शिक्षकों को तरस रहे परिषदीय विद्यालय

 आगरा, जागरण संवाददाता। 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में 31277 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिले को आवंटित 674 अभ्यर्थियों में से 581 को नियुक्ति देकर विद्यालय दिया जा चुका है। शेष 30

अभ्यर्थियों पर निर्णय शासन स्तर से लिया जाना है। जिले को भले नए शिक्षक और मिल गए, लेकिन पिछली 10 भर्तियों के बाद भी जिले के बाहरी क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों से शिक्षकों की कमी दूर नहीं हो रही।

स्थिति यह रही कि इस भर्ती में नए शिक्षकों के लिए शहर के करीब के ब्लाकों खोले गए, तो उन्होंने उन्हें तुरंत लपकते हुए अपनी च्वाइस भर ली, इस कारण शहर से दूर के ब्लाकों वाले एकल और शिक्षक विहीन विद्यालय अब तक शिक्षकों की राह ताक रहे हैं। खासकर बाह, जैतपुर, फतेहपुरसीकरी जैसे ब्लाक में उम्मीद से कम शिक्षक पहुंचे। सिर्फ इसी भर्ती में नहीं, वर्ष 2010 से लेकर अबतक करीब 10 भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं, जिसमें जिले को करीब पांच हजार शिक्षक मिले, फिर भी 1238 विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है।

 यह है जिले की स्थिति

जिले में कुल 2861 से अधिक विद्यालय हैं, जिनमें करीब साढ़े आठ हजार शिक्षक तैनात हैं। इनमें से 1238 विद्यालयों में शिक्षकों के 2502 पद खाली थे, जो 31277 पदों पर हुई नियुक्ति के लिए खोले गए थे।

ब्लाकवार बात करें तो अछनेरा में 68 विद्यालयों में 166 पद, अकोला में 64 विद्यालयों में 125 पद, बाह में 75 विद्यालयों में 132 पद, बरौली अहीर में 132 विद्यालयों में 297 पद, बिचपुरी में 44 विद्यालयों में 88 पद, एत्मादपुर में 92 विद्यालयों में 168 पद, फतेहाबाद में 116 विद्यालयों में 231 पद, फतेहपुरी सीकरी में 64 विद्यालयों में 140 पद, जगनेर में 64 विद्यालयों में 125 पद, जैतपुर कलां में 92 विद्यालयों में 156 पद, खंदौली में 93 विद्यालयों में 232 पद, खेरागढ़ में 79 विद्यालयों में 193 पद, पिनाहट में 77 विद्यालयों में 147 पद, सैंया में 73 विद्यालयों में 128 पद और शमसाबाद ब्लाक में 105 विद्यालयों में 174 पद रिक्त थे।

 इन ब्लाक में हुई नियुक्तियां

इस भर्ती में जिले में 581 अभ्यर्थियों की तैनाती हुई। इनमें 244 महिला और 347 पुरुष अभ्यर्थी थे। सबसे ज्यादा 97 अभ्यर्थियों ने बरौली अहीर ब्लाक चुना है, जिनमें 66 महिलाएं और 31 पुरुष शामिल हैं। वहीं सबसे कम 19 अभ्यर्थियों ने जगनेर ब्लाक में तैनाती पाई है, जिनमें चार महिलाएं और 15 पुरुष अभ्यर्थी हैं।

वहीं महिलाओं के बीच बरौली अहीर (66), बिचपुरी (71) और खंदौली ब्लाक (35) शहर से नजदीक होने के कारण सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे।

यह है ब्लाकवार स्थिति

ब्लाक महिला पुरुष कुल

बरौली अहीर 66 31 97

बिचपुरी 71 1 72

खंदौली 35 37 72

जैतपुर कलां छह 49 55

अकोला 14 23 37

पिनाहट तीन 33 36

बाह तीन 28 31

एत्मादपुर 14 16 30

फतेहाबाद 10 18 28

अछनेरा सात 18 25

फतेहपुर सीकरी पांच 19 24

खेरागढ़ दो 21 23

सैंया दो 19 21

शमसाबाद दो 19 21

जगनेर चार 15 19

कुल योग 244 347 591 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates