प्रदेश सरकार ने युवाओं को दीपावली का तोहफा दिया है। पुलिस में जल्द ही 18,912 पदों पर भर्तियां होंगी। योगी सरकार में साढ़े तीन साल में पुलिस में 1.37 लाख से अधिक भर्तियां हो चुकी हैं। साथ ही 39,848 पदों पर प्रमोशन भी किए हैं। प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकारों में युवाओं के नौकरी-रोजगार को लेकर जिस तरह की उपेक्षा बरती गई,
उसका असर अब भी दिख रहा है। तमाम सरकारी विभागों में अनगिनत पद रिक्त पड़े थे। या तो उन पर भर्तियां ही नहीं की गईं या भर्ती प्रक्रिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। रोजगार के अभाव में युवा मारे-मारे फिर रहे थे। प्रतिभाओं का पलायन भी हो रहा था। लेकिन, योगी सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस बल से लेकर अन्य तमाम विभागों में लगातार पारदर्शी ढंग से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। युवाओं को उनकी प्रतिभा के मुताबिक अवसर भी मिल रहे हैं। नौकरी के अलावा व्यवसाय और रोजगार के अन्य क्षेत्रों में भी युवाओं को भविष्य तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें उचित और जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। उद्योगों को स्थापित करने के लिए निवेशकों को लगातार आमंत्रित किया जा रहा है। विकास के अन्य कार्य भी बड़े पैमाने पर शुरू किए गए हैं, जिससे युवाओं को मौका मिल रहा है। लेकिन, अभी भी बहुत सारे युवाओं को अवसर नहीं मिल पाया है। कोरोना काल ने भी इस समस्या में इजाफा किया है, जिससे सरकार बहुत मजबूती से लड़ने का प्रयास कर रही है। यही कारण है कि कोरोना काल में भी युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ने का कार्य अनवरत रूप से जारी रहा। एक बार फिर सरकार पुलिस विभाग में हजारों भर्तियों के लिए दरवाजे खोलकर एक साथ कई मोर्चे पर सफल होने का प्रयास कर रही है। पर्याप्त पुलिस बल होने से अपराध पर और प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा, जिससे पूंजीपतियों को निवेश करने में आसानी होगी, जिसका लाभ अंतत: युवाओं समेत पूरे प्रदेश को मिलेगा। उम्मीद की जानी चाहिए कि बेरोजगारों के सपनों को जल्द ही पंख लगेंगे।
No comments:
Post a Comment