69000 पदों के सापेक्ष 31277 अभ्यर्थी, शिक्षक बन चुके हैं, किन्तु एक साथ परीक्षा देने, एक साथ 67867 सूची में चयनित होने के बावजूद 37339 शिक्षक बनने की राह देख रहे हैं। पहले सोचा था कि रक्षाबंंधन से पहले नियुक्ति जरूर मिल जाएगी, किन्तु मामला निस्तारित नहीं हो पाया। अब इंतजार किया कि दीवाली से पहले नियुक्ति मिल जाएगी किन्तु ये विश्वास भी बेकार गया।
लगभग 110 दिन बीत चुके हैं, मा. सुप्रीम कोर्ट से ऑर्डर डिलीवर होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे में 37339 अभ्यर्थियों ने दीवाली ठीक से नहीं मनाई, क्योंकि एक ही टेंशन है आखिर कब आयेगा ऑर्डर।
16 नवंबर के बाद कोर्ट खुलेगा. 17 नवंबर को मा. सुप्रीम कोर्ट में 69000 से संबंधित एक केस की डेट लगी है, शायद तब ऑर्डर के बारे में कोई जानकारी मिले. बस यही कयास है अब.
आप सभी धैर्य रखें, अब जल्द ही आप सभी का इंतजार समाप्त होगा.
0 Comments