सिद्धार्थनगर। प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती के प्रथम चरण में नियुक्ति सहायक अध्यापकों को बीते चार माह से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। विधान परिषद सदस्य (शिक्षक विधायक) शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने डीएम को पत्र लिखकर अविलंब भुगतान करने की अपेक्षा की है।
शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने डीएम को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में भी सहायक अध्यापकों की नियुक्ति 19 अक्तूबर को की जा चुकी है। लगभग चार माह बाद भी वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। जबकि उनके कार्य प्रमाण-पत्रों का सत्यापन हो चुका हैं। इसके बाद भी वेतन निर्गत करने की प्रक्रिया लंबित है। विधायक ने लिखा है कि अनेक शिक्षकों पर वृद्ध माता-पिता की दवाओं एवं परिवार के जीवन निर्वहन का उत्तरदायित्च भी है। कुछ अध्यापक दूरस्थ जनपदों एवं जिले के अन्य विकास खंड से हैं, जिनके स्वयं का भोजन, आवास एवं परिवहन खर्चे के वहन में कठिनाई हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से अन्य जनपदों की तरह सहायक अध्यापकों का वेतन आदेश निर्गत करने की अपेक्षा की है। बताते चले कि रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी की अगुवाई में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षक विधायक से मिलकर मांगपत्र सौंपा था।
0 Comments