खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने एमएलसी बासुदेव यादव की अगुवाई में लोक सेवा आयोग के सामने सोमवार को धरना दिया। आयोग अफसरों को ज्ञापन सौंपते हुए परिणाम को निरस्त करने और दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
बासुदेव यादव ने कहा कि 309 पदों के सापेक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग के 83 की जगह मात्र 31 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इससे शासन की नीयत में खोट नज़र आती है। निधि यादव ने कहा कि योगी सरकार पिछड़ों के साथ साज़िश कर रही है। संचालन नगर महासचिव रवीन्द्र यादव ने किया। प्रदर्शन करने वालों में इफ्तेखार हुसैन, कृपाशंकर बिन्द, राकेश वर्मा, सुषमा भारतीय, रीता मौर्या, दूधनाथ पटेल, संदीप यादव, आशीष पाल, दिनेश पाल, रोहित किसान, महबूब उसमानी, वज़ीर खान, कृष्ण कुमार कनौजिया, सैय्यद मो. अस्करी, पार्षद नितिन यादव, मो. ज़ैद, जयभारत यादव, लालजी यादव, विरेन्द्र, अमित, नितिन, कल्लू आदि रहे।
0 Comments