बेसिक शिक्षकों की गोपनीय आख्या का आदेश वापस लेने की मांग

 उन्नाव। बेसिक शिक्षकों की गोपनीय आख्या का आदेश वापस लेने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने नारेबाजी कर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। बाद में सीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया।


जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के साथ गैर शैक्षणिक कार्य भी करते हैं। वोटर लिस्ट, पल्स पोलियो, चुनाव व स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी सहयोग लिया जाता है। शिक्षकों के कामों का मूल्यांकन विभाग ऑफ व ऑनलाइन तो ले ही रहा है।

अभिभावक भी कामों को देखते हैं। उम्मीद है कि सीएम शिक्षक विरोधी आदेश को वापस लेने का आदेश देंगे। महामंत्री सौरभ सिंह कोषाध्यक्ष कृष्ण शंकर मिश्र व उपाध्यक्ष महिला अनामिका भारती ने कहा आदेश में यह नहीं देखा गया कि शिक्षक की रिपोर्ट जिस बिंदु पर ली जा रही है उससे उसका कोई लेना-देना है या नहीं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष ब्रजेश वर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय कनौजिया सचिंद्र पटेल, राकेश बघेल, अक्षय कटियार, गणेश शंकर गुप्ता, शिवकुमार तिवारी, संदीप कटियार, अजय कुमार त्रिपाठी, राजकुमार यादव, इमरान खान, दिलीप विमल, रामनाथ मौर्या, अवनीश पाल, शिल्पी चौहान उपस्थित रहे।