राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : खराब मौसम, केंद्रों का दूर होना और टीजीटी
परीक्षा से टकराव। इन कारणों से रविवार को संपन्न हुई राजस्व निरीक्षक
परीक्षा 42.2 फीसद अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। आयोग के अनुसार दो पालियों में
संपन्न हुई इस परीक्षा में कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी का समाचार नहीं
मिला है।
प्रदेश के 25 जिलों के 1304 केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में राजस्व निरीक्षक परीक्षा संपन्न हुई।
प्रदेश के 25 जिलों के 1304 केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में राजस्व निरीक्षक परीक्षा संपन्न हुई।