इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले
का शासनादेश जारी हो चुका है, लेकिन तबादला प्रक्रिया जल्द शुरू होने के
आसार नहीं है।
तबादले की समय सारिणी जारी होने में देरी की वजह ऑनलाइन आवेदन है, जो बिना एनआइसी लखनऊ की सहमति के जारी होना संभव नहीं है। हालांकि परिषद के अफसरों ने शासनादेश एनआइसी को भेजकर जल्द वेबसाइट तैयार कराने का अनुरोध किया है। संभव यह है कि यह प्रक्रिया पहली जुलाई या फिर उसके बाद ही शुरू हो पाएगी।
तबादले की समय सारिणी जारी होने में देरी की वजह ऑनलाइन आवेदन है, जो बिना एनआइसी लखनऊ की सहमति के जारी होना संभव नहीं है। हालांकि परिषद के अफसरों ने शासनादेश एनआइसी को भेजकर जल्द वेबसाइट तैयार कराने का अनुरोध किया है। संभव यह है कि यह प्रक्रिया पहली जुलाई या फिर उसके बाद ही शुरू हो पाएगी।
प्रदेश भर के परिषदीय शिक्षकों की मांग पर
शासन ने इस बार अंतरजनपदीय तबादला करने की नीति 23 जून को जारी कर दिया है।
इसमें शिक्षकों का तबादला किन शर्तो पर होगा इसका विस्तार से जिक्र है,
लेकिन ऑनलाइन आवेदन लेकर उसकी काउंसिलिंग आदि कराने की समय सारिणी जारी
करने की जिम्मेदारी परिषद सचिव को दी गई है। परिषद मुख्यालय पर तबादलों का
खाका भी खींचा जा चुका है, लेकिन इसे शुरू करने में सबसे बड़ी जरूरत
वेबसाइट तैयार होना है। यह काम एनआइसी करेगी, परिषद ने इस संबंध में पत्र
भी भेज दिया है, लेकिन वेबसाइट जल्द तैयार हो पाएगी इसकी उम्मीद कम ही है।
- हजारों शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन पर छा सकता है अब संकट
- यूपीएसईएसएसबी भर्ती में 1344 लेक्चरर (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर-पीजीटी) के पद : अंतिम तिथि – 03 जुलाई 2016
- यूपीएसईएसएसबी भर्ती में 7950 प्रशिक्षित स्नातक (शिक्षित ग्रेजुएट टीचर-टीजीटी) के पद : अंतिम तिथि – 03 जुलाई 2016
- सातवां वेतन आयोग में 24,000 हो सकता है न्यूनतम वेतन, जुलाई से मिलेगा भुगतान
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines