Breaking Posts

Top Post Ad

भर्ती में बीटीसी 2013 बैंच को शामिल करने की मांग

 हापुड़ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 16648 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती निकाली है। जिसमें बीटीसी 2013 बैच को शामिल करने के लिए बीटीसी प्रशिक्षुओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री के लिए डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। ।
डीएम कार्यालय में दिए ज्ञापन में बीटीसी 2013 के प्रशिक्षु निखिल ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में 16448 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती निकाली है। जिसका शासनादेश जारी हो चुका है। बीटीसी 2013 प्रथम बैच के करीब 25 हजारी प्रशिक्षु है,जिनका प्रशिक्षण 28 मार्च 2016 को पूर्ण हो गया है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं का परीक्षा परिणाम जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है, साथ ही ये सभी प्रशिक्षु टीईटी परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। ये प्रशिक्षु शिक्षक बनने की पूर्ण अर्हता प्राप्त कर चुके हैं। इसलिए बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सीएम से मांग करते हुए कहा कि उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए 16448 पदों पर होने वाली प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती में बीटीसी 2013 बैच को शामिल किया जाये। जिससे प्रशिक्षुओं का भविष्य बन सके।
ज्ञापन देने वालों में मंजू, कोमल चौधरी, रेखा, छवि, अंशुल, नन्दनी, नेहा चौधरी, दीपक, नितिश, चंदन कुमार, मोहित तिवारी, पारूल,रीतू, स्वाति गुप्ता, गौरव शामिल थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Facebook