वित्तविहीन शिक्षकों ने लगाया उपेक्षा का आरोप

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक समन्वय संघ की बैठक रविवार को शंकराचार्य आश्रम अलोपीबाग में हुई। वक्ताओं ने वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की। प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि घोषणा के बावजूद वित्तविहीन शिक्षकों के लिए कुछ नहीं किया गया।
इसके विरोध में दस अगस्त को जिला कार्यालय पर धरना व एक सितंबर को शिक्षा निदेशालय लखनऊ में प्रधानाचार्य स्वामी राजवीर सिंह द्वारा आमरण अनशन करने की घोषणा हुई। महामंत्री त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि 28 जुलाई को बीबीएस इंटर कालेज शिवकुटी में राज्यपाल रामनाईक सेवानिवृत्त होने वाले वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। बैठक में उदयराज यादव, राजेंद्र विश्वकर्मा, ओमप्रकाश बागी, स्वामी राजवीर सिंह, शिशुपाल, डॉ. दयानंद, ज्ञान सिंह, सीएल यादव, राजेंद्र, उत्तम, कृष्णप्रकाश मौजूद रहे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines