Monday 26 December 2016

बिना ‘आधार’ नहीं भर पाएंगे फार्म, बदलाव से भर्तियों में रुकेगा फर्जीवाड़ा,रेलवे की भर्तियों में अनिवार्य कर दिया गया आधार कार्ड

 इलाहाबाद : रेलवे ने भर्ती में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एक और कदम उठाया है। अब आने वाली सभी भर्तियों में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे का फार्म भरते समय अभ्यर्थी को अन्य जानकारियों के साथ ही आधार कार्ड का नंबर भरना होगा तभी उसका आवेदन मान्य होगा।
1रेलवे की तमाम सख्ती के बावजूद भर्तियों में गड़बड़ी हो रही थी। कई बार हुआ कि फार्म किसी ने भरा और परीक्षा किसी दूसरे ने दी। परीक्षा में सफल होने पर आवेदक नौकरी करने पहुंच जाता था। दूसरे की जगह परीक्षा देकर नौकरी दिलाने का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा था। इस धंधे में कई लोग करोड़ों रुपये कमा चुके हैं। 1इस जालसाजी पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने आधार कार्ड को अनिवार्य करने का फैसला किया है। वैसे फार्म में आधार कार्ड की अनिवार्यता सबसे पहले सेना ने शुरू की। आधार कार्ड के जरिए सेना में भर्ती शुरू हुई तो फर्जीवाड़ा पर लगाम लगा। अब उसे ही रेलवे भर्ती बोर्ड अपनाएगा। 1रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी ने बताया कि आने वाली भर्तियों में युवकों को आवेदन के साथ आधार कार्ड कर नंबर भी देना होगा। आधार कार्ड का नंबर मिलने पर उस अभ्यर्थी का पूरा बायोमेटिक रिकार्ड रेलवे के पास पहुंच जाएगा। चूंकि अब सभी भर्तियां ऑनलाइन हो गई हैं।1ऐसे में परीक्षा के दौरान अगर अभ्यर्थी की जगह कोई दूसरा बैठा तो बायोमेटिक रिकार्ड से उसे पकड़ा जा सकेगा। इसके अलावा बड़ा प्रभाव यह भी होगा कि गड़बड़ी करने वाले को डिबार कर दिया जाएगा। जिससे वह बाद में भी रेलवे की किसी परीक्षा में नहीं बैठ पाएगा। चूंकि आधार कार्ड दूसरा नहीं बन सकता है इसलिए
युवक की एक लापरवाही उसके पूरे करियर पर असर डालेगी। चेयरमैन ने कहा कि इस बदलाव से भर्ती में फर्जीवाड़ा पर लगाम लग जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /