Advertisement

Breaking : अफवाहों पर न दें ध्यान, 19 दिसम्बर को ही होगी यूपीटीईटी की परीक्षा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2016 की परीक्षा 19 दिसम्बर को ही होगी। उच्च प्राथमिक स्तर वालों की सुबह दस बजे से 12.30 बजे तक और प्राथमिक स्तर वालों की 2.30 बजे से 5 बजे तक होगी।
सोमवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए तैयारी पूरी हो चुकी हैं और यूपी में परीक्षा के लिए 75 जिलों में 858 केन्द्र बनाये गए हैं।
अफवाह पर न दें ध्यान
आपको बता दें कि यूपीटीईटी की डेट को लेकर सोशल मीडिया पर बीचे दिनों से तरह-तरह की अफवाह चल रही हैं। अफवाहों के मुताबिक टीईटी की परीक्षा तिथि 19 दिसम्बर की जगह 23 दिसम्बर होगी। इन अफवाहों से छात्रों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि इन खबरों पर सचिव नीनी श्रीवास्तव ने पूरी तरह विराम लगा दिया है। सचिव ने कहा कि इस तरह की खबरें गलत हैं और परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सभी परीक्षार्थी 19 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा के लिए तैयार रहें।
6 हजार फॉर्म हुए रिजेक्ट

आपको बता दें कि पिछले सत्र में प्रदेश में 9.42 लाख ने परीक्षा दी थी, जबकि इस बार 7.62 लाख परीक्षा देंगे। वहीं प्रदेश भर से 6179 फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news