शिक्षाविभाग हुआ फिर शर्मसार,परिषदीय स्कूल में मछली-शराब की दावत

पल्हना (आजमगढ़) : परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति पर एक और बदनुमा दाग लग गया। आरोप है कि स्कूल के समय प्रधानाध्यापक कतिपय लोगों के साथ स्कूल के एक कमरे में दारू-मीट का मजा ले रहे थे। जानकारी होते ही ग्रामीणों ने विद्यालय को घेर लिया और प्रदर्शन किया।
सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। कहा कि प्रधानाध्यापक के निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। यह वाकया है विकास खंड पल्हना के प्राथमिक विद्यालय रसूर उधरा का। 1 विरोध-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि गुरुवार को प्रधानाध्यापक ने स्कूल समय में कतिपय अराजकतत्वों के साथ एक कमरे में मछली व दारू को सेवन कर रहे थे। अवकाश के बाद बच्चों ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। यह सुनते ही अभिभावकों को पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। शुक्रवार की सुबह स्कूल खुलने के पहले ही प्रधान लालसा यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपना ताला बंद कर दिया और कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने के लगभग आधे घंटे बाद खंड शिक्षा अधिकारी पल्हना अर¨वद कुमार सिंह पहुंचे और कमरे का निरीक्षण किया। उधर, ग्रामीणों का आक्रोश देख प्रधानाध्याक फरार हो गए और मोबाइल बंद कर दी। बीईओ से ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक विद्यालय में कम आते है। अपनी एडवांस में हाजिरी बनाकर यही कार्य करते हैं। जांच में मिला कि 32-35 बच्चे ही उपस्थित रहते है। राशन के अभाव में मिड-डे-मील न बनने की शिकायत पर कोटेदार जसवंत यादव से पूछताछ की गई। रीसी¨वंग दिखाया की 1.80 कुंतल खाद्यान्न नवंबर में दिया। इस सारे प्रकरण को देखते खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अखिलेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, समन्यवक भोनू, धर्मदेव,पारस, श्यामलाल, बेचू राम थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines