latest updates

latest updates

प्राथमिक की व्यवस्था वैसे भी सुधारने के लिये सुप्रीम कोर्ट कटिबद्ध

मित्रों नमस्कार ,जो ख़बर आज़ मिली है अधिकारीवो के थ्रू उसके मुताबिक इनके बीच भयंकर खीचतान है ,और आप मेरी बात याद रखे जल्द ही भूचाल आने वाला है और कइवौ पर गाज गिरने वाली है
जिसमें एक वकील साहब भी है ,जो पूख्ता जानकारी मिली है की उसके मुताबिक याची लाभ और 15और 16 बाँ संशोधन रद्द होने से उपजे हालात ने खूब किरकिरी करायी है ,जैसा की पहले ही आपको सूचित किया था की अधिकारीवो का कहना है याची लाभ ज्यादा लम्बे समय तक नहीँ टाला जा सकता और वही कुछ शिक्षा मित्र का ये आरोप है की 862 को ट्रेनिंग के बाद ऐक्साम देने से रोका जा सकता था कहा जाता है की शिक्षा मित्र के इस बात के समर्थन में कुछ अधिकारी भी है पर कई विरोध में भी है ।।।।।बहरहाल सुप्रीम कोर्ट का आदेश बाकायदा सरकार की टेबल पर आ गया है और जिसकी व्याख्या वकीलों द्वारा कर दी गयी है ,जिसमें एक वकील ने खुद बोला है की याची लाभ को ज्यादा समय तक टाला नहीँ जा सकता फरवरी से पहले देना होगा अन्यथा बड़ी कीमत चूकानी होगी और कोर्ट आगे 2 क़दम बढ़ के याची लाभ दे देगी ,इसी बात से शिक्षा मित्रों के आकावौ में खलबली मच गयी है ,याची मित्रों लखनऊ में अब बदलाव की बयार तय है ।हमें याद है 2साल पहले कोर्ट ने सरकार को खूब धोया था ,आज़ के परिप्रेक्ष में ये तय है की कोर्ट फरवरी में up की पूरी भर्ती पूर्ण करायेंगी उसकी नज़र में ये सारी फुटकर में हुई गैर कानूनी भर्ती किसी काम की नहीँ है ,।।।।।।।प्राथमिक की व्यवस्था वैसे भी सुधारने के लिये सुप्रीम कोर्ट कटिबद्ध है ।।।।।।।।।।।dr santosh tiwari
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates